
दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन पहुंचे आईएनए जोर बाग कर्बला, जुलूस में हुऐ शामिल
हजरत निजामुद्दीन से भी निकाले गए ताजिए
दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन पहुंचे आईएनए जोर बाग कर्बला, जुलूस में हुऐ शामिल
दिल्ली : (अर्श न्यूज़) – देश भर में आज मोहर्रम का त्यौहार मुस्लिम समाज के द्वारा मनाया गया वही अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में सुरक्षा चाक चौबंद दिखी दिल्ली पुलिस की तमाम टीमें अलर्ट मोड मैं दिखी वहीं सुरक्षा में किसी भी तरीके का कोई खलल ना पड़े इसके लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अर्धसैनिक बलों की टीम संवेदनशील इलाकों में तैनात की गई।
दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन पहुंचे आईएनए जोर बाग कर्बला, जुलूस में हुऐ शामिल
वहीं दिल्ली के आईएनए जोर बाग स्थित कर्बला में शनिवार शाम के समय मुस्लिम समाज के लोगों का भारी जमावड़ा दिखा खुद दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन ने शिरकत की और तमाम इलाके में घूमते हुए जायजा लिया की सभी तैयारियां ठीक तरीके से हैं किसी भी तरीके की कोई लोगों को समस्या का सामना तो नहीं करना पड़ रहा ।
दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन पहुंचे आईएनए जोर बाग कर्बला, जुलूस में हुऐ शामिल
मीडिया से बात करते हुए इमरान हुसैन ने बताया कि मुस्लिम समाज इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए इस दिन को मनाते हैं वही दिल्ली सरकार की तरफ से भी तमाम सुविधाएं पूरी दिल्ली में आज की गई है ।
दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन पहुंचे आईएनए जोर बाग कर्बला, जुलूस में हुऐ शामिल
वही बात करें तो साउथ इस जिला के हजरत निजामुद्दीन दरगाह से भी निकाले गए ताजिया हजरत निजामुद्दीन दरगाह शरीफ के चेयरमैन सैयद अफसर अली निजामी भी शामिल हुए सैयद अफसर अली निजामी ने अपनी टीम के साथ लंगड़ भी किया और दुआएं भी की अफसर निजामी ने बताया कि हजरत निजामुद्दीन से जोर बाग कर्बला तक धूमधाम से ताजिया जाते हैं और शादी लंगर हलवा और शरबत वितरित भी किया जाता है
Live Share Market