Trending

तिगड़ी इलाके में  लिया हुआ 3000 का उधार  न देने पर 17 बार दिया “चाकू शरीर मे उतार का हत्या की

तिगड़ी इलाके में  लिया हुआ 3000 का उधार  न देने पर 17 बार दिया “चाकू शरीर मे उतार का हत्या की

तिगड़ी इलाके में  लिया हुआ 3000 का उधार  न देने पर 17 बार दिया "चाकू शरीर मे उतार का हत्या की
मृतक की फाइल फोटो

साउथ दिल्ली : (अर्श न्यूज़) – राजधानी दिल्ली में छोटी छोटी बात पर चाकू मारकर हत्या कर देना आम हो गया है। आज दिन में ऐसा ही एक सनसनीखेज वारदात सामने आया है। जिसमें तिगड़ी थाना इलाके में एक युवक को चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी गई। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

तिगड़ी इलाके में  लिया हुआ 3000 का उधार  न देने पर 17 बार दिया “चाकू शरीर मे उतार का हत्या की

यह वारदात देवली स्कूल संगम विहार बांध रोड पर तिगड़ी थाना से महज 50 कदम की दूरी पर हुई है। वीडियो में आफ दिख रहा है की किस तरह सनकी युवक दूसरे युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर रहा है। हालांकि इस दौरान आसपास के दुकानदार कुछ देर मुकदर्शक बन देखते रहे, लेकिन फिर एक दो ने हिम्मत दिखाई और आरोपी युवक पर डंडे से वार करके चाकू छीना। लेकिन जब तक उसे हॉस्पिटल ले जाया गया उसने दम तोड़ दिया और डॉक्टर ने भी मृत घोषित कर दिया। एसएचओ रजनीश कुमार, इंस्पेक्टर दीपक कुमार, सुमित कुमार, सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार, हेड कांस्टेबल संदीप और कॉन्स्टेबल तेजपाल की टीम ने आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया।

तिगड़ी इलाके में  लिया हुआ 3000 का उधार  न देने पर 17 बार दिया “चाकू शरीर मे उतार का हत्या की

मृतक के पिता साहिर अली ने बताया कि उनका बेटा यूसुफ, 11वी में पढ़ने वाली बहन को छोड़कर घर लौट रहा था। रास्ते में ही आरोपी ने उसे पकड़ लिया और उसपर चाकू से हमला किया। यूसुफ वहां से 20 कदम तक भागता हुआ एक दुकान के पास पहुंचा लेकिन आरोपी वहां भी पीछे-पीछे पहुंचा और वहीं पर ताबड़तोड़ और उस पर हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया, हॉस्पिटल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बेटे ने कभी नहीं बताया था कि पैसे को लेकर उसका शाहरुख से कोई झगड़ा है।

तिगड़ी इलाके में  लिया हुआ 3000 का उधार  न देने पर 17 बार दिया “चाकू शरीर मे उतार का हत्या की

यूसुफ के रिलेटिव का कहना था की लोकदल के बीच बचाव करने के लिए नहीं आते हैं क्योंकि उनके बच्चे होते हैं लेकिन कुछ देर के बाद कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई और आरोपी युवक को दबोच लिया गया। जैसा की वीडियो में भी साफ तौर पर देखा जा रहा है। पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई इस मामले में।

 

Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Close