
Trending
शहादरा जिला स्पेशल सीपी द्वारा जनता को दिए गए 200 से अधिक बरामद मोबाइल फोन
शहादरा जिला स्पेशल सीपी द्वारा जनता को दिए गए 200 से अधिक बरामद मोबाइल फोन

शहादरा जिला : (अर्श न्यूज़) – ऑपरेशन विश्वास के तहत दिल्ली पुलिस शाहदरा जिला के तत्वाधान में शनिवार की दोपहर शहादा जिला के गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी पूर्वी दिल्ली के सभागार में मैं दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त दीपेंद्र पाठक के हाथों चोरी एवं स्नैचिंग हुए मोबाइल फोन आम जनता को वापस दिलवाए गए.
200 से अधिक लोगों को जब उनके खोए हुए मोबाइल वापस मिले तो उनके चेहरे पर एक अलग तरह की खुशी थी इस अवसर पर दिल्ली पुलिस के ईस्ट रेंज की संयुक्त आयुक्त छाया शर्मा ने ईस्ट डिस्टिक डीसीपी अमृता गुगुलोथ और नॉर्थ ईस्ट डिस्टिक के डीसीपी डॉ जॉय एन तिर्की को विशेष रूप से संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन विश्वास आपके जिलों में भी होना चाहिए लोगों में इस तरह के कार्यक्रम की खूब चर्चा रही वहीं कुछ लोगों का तो मानना था कि गुमशुदा या छीने गए मोबाइल कभी वापस मिलते ही नहीं मगर पुलिस की इस पहल ने लोगों के अंदर वास्तव में विश्वास की एक अलग जगाई है।
शहादरा जिला स्पेशल सीपी द्वारा जनता को दिए गए 200 से अधिक बरामद मोबाइल फोन
दिल्ली पुलिस के ऑपरेशन विश्वास के इस कार्यक्रम के लिए विशेष पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने डीसीपी शाहदरा रोहित मीणा की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि ईस्टर्न रेंज के शाहदरा जिला में लोगों के मनों में पुलिस के लिए एक अलग तरह का सम्मान स्थापित होता जा रहा है।
शहादरा जिला स्पेशल सीपी द्वारा जनता को दिए गए 200 से अधिक बरामद मोबाइल फोन
वही स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने शाहदरा जिला के तमाम थानों के एसएचओ और एसीपी और बीट अधिकारियों को भी सम्मानित किया अच्छे कामों को लेकर।
Live Share Market