
सरकारी स्कूल के टीचर ने दो बच्चों को डांटा तो हुए लापता संगम विहार पुलिस ने तलाश के दिए बच्चे
सरकारी स्कूल के टीचर ने दो बच्चों को डांटा तो हुए लापता संगम विहार पुलिस ने तलाश के दिए बच्चे
साउथ दिल्ली : (अर्श न्यूज) – MCD स्कूल मे पाँचवी क्लास मे पढ़ने वाले 10 वर्ष के दो बच्चे स्कूल से गायब हो गए. उनके परिजन जब शाम मे अपने बच्चों को स्कूल से लेने आये तो उनका बच्चा स्कूल मे नहीं मिला. परिजनों ने बच्चों के स्कूल के दोस्तों से पूछा तो बताया कि दोनों बच्चों को स्कूल टीचर ने किसी बात पर पिटाई कि थी जिसके बाद वो दोपहर से हीं स्कूल से चले गए थे औऱ कहा था कि वो घर नहीं जायेंगे.
सरकारी स्कूल के टीचर ने दो बच्चों को डांटा तो हुए लापता संगम विहार पुलिस ने तलाश के दिए बच्चे
घर वाले बहुत चिंतित हुए औऱ दोनों बच्चों को ढूंढना शुरू किया. स्कूल से घर जाने वाले रास्ते जंगल पार्क हर जगह ढूंढा लेकिन बच्चों का कुछ अता पता नहीं चला. फिर थक हार कर थाने गए औऱ थाने मे अपनी आपबीती बताई. दो बच्चों का मिसिंग सुनकर संगम विहार पुलिस तुरंत हरकत मे आ गयी. ACP राम सुन्दर औऱ संगम विहार SHO सरोज तिवारी ने ASI ओम प्रकाश ASI सुरेन्द्र हेड कांस्टेबल कैलाश सोहनलाल देशराज औऱ कांस्टेबल देवेंद्र के नेतृत्व मे 15 टीमें बनाई औऱ सभी को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी. ACP राम सुन्दर औऱ SHO सरोज तिवारी टीम की मॉनिटरिंग कर रहे थे.
सरकारी स्कूल के टीचर ने दो बच्चों को डांटा तो हुए लापता संगम विहार पुलिस ने तलाश के दिए बच्चे
संगम विहार की 15 टीमों ने इलाके की हर गली दुकान पार्क जंगल हर जगह तलाश की लेकिन दोनों बच्चों का कुछ अता पता नहीं चल रहा था. इधर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. उन्हें किसी अनहोनी होने की आशंका भी सता रही थी. पुलिस फिर इलाके मे जगह जगह लगे सीसीटीवी को खंगालना शुरू किया औऱ लोकल सर्विलांसेज की भी मदद ली. फिर जाकर बच्चों का कुछ कलु मिला. पुलिस की टीम बच्चों को ढूंढ़ते ढूंढ़ते पुल प्रहलाद पुर काया माया के पास पहुंचे जहां दोनों बच्चे वहाँ पार्क मे अकेले बैठे हुए थे तबतक रात के 10 बज गए थे. बच्चे काफी डरे हुए थे. फिर पुलिस ने दोनों बच्चों को बड़े प्यार से समझा कर थाने ले आई औऱ फिर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया. लगभग दस घंटे बाद बच्चों से उनके परिजनों के मिलने के बाद उन्हें अपने गले लगाया.
सरकारी स्कूल के टीचर ने दो बच्चों को डांटा तो हुए लापता संगम विहार पुलिस ने तलाश के दिए बच्चे
दिल्ली पुलिस ने बच्चों एवं उनके परिजनों को लड्डू खिलाया. परिजन अपने बच्चों को सकुशल पाकर काफी खुश थे औऱ उनके मुँह से दिल्ली पुलिस के लिए धन्यवाद हीं धन्यवाद निकल रहा था. उनका कहना था कि उन्हें विश्वास नहीं था कि उनके बच्चे सकुशल उनके पास आ पाएंगे. लेकिन संगम विहार कि पुलिस के द्वारा घंटो कड़ी मशक्क्त के बाद उनके बच्चे आज सकुशल उनके सामने हैं. सही मे दिल्ली पुलिस दिल कि पुलिस है.
Live Share Market