Trending

हवा में चलाई गोलियां

हवा में चलाई गोलियां

पूर्वी दिल्ली : (अर्श न्यूज़) – पूर्वी दिल्ली मे लगातार अपराधिक मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है एक के बाद एक दो मर्डर पिछले 10 दिन में देखने को मिले खुले आम भाजपा के नेता की गोली मार कर हत्या कर दी जाती है जिसका नाम जीतू चौधरी था हालांकि 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाता हैं।फिर उसके बाद एक मर्डर के मामले में गवाह की हत्या की जाती कल्याणपुरी थाना इलाके में त्रिलोक पूरी ब्लॉक्रके 6 में। फिर शनिवार को एक बार कल्याणपुरी थाना इलाके के खिचड़ीपुर 3 ब्लॉक में दिनदहाड़े कुछ अज्ञात बदमाशों एक घर के बाहर ताबड़तोड़ 5 हवाई फायरिंग करते है।

हवा में चलाई गोलियां
खिचड़ीपुर कल्याणपुरी

हवा में चलाई गोलियां

फ़िल्मी स्टाइल में और मौक़े से फ़रार हो जाते है जिससे इलाके के लोगो मैं दहशत का माहौल पैदा हो गया और पुलिस को सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुटी ।

हवा में चलाई गोलियां

पुलिस जब इस पूरे मामले में मीडिया ने डीसीपी प्रियंका कश्यप से जब मीडिया ने बात करने की कोशिश की तो डीसीपी प्रियंका कश्यप मीडिया से सवाल करने पर बोलते हुए नज़र आइ की में इसमें क्या बोलो जबकि इलाक़े के लोगों में डर का माहौल है और जिस घर के बाहर बदमाशों ने गोली चलाई है वो पुलिस के सामने किस तरह से बोल रहे है और डरे हुए नज़र आ रहे की अगर मुझे मार देते तो में क्या करता और । इस मामले में पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी प्रियंका कश्यप से बात की तो कहा मामला दर्ज कर लिया गया है जांच जारी है आस पास के लगे तमाम सीसीटीवीकी फुटेज चेक की जा रही के जिमहोने हवा में फायरिंग की किस तरफ से आये थे किस तरफ गए है और आस पास के लोगो से भी पूछताछ जारी निससे पता चल सके।

हवा में चलाई गोलियां

Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Close