
राजधानी में जल भराव
राजधानी में जल भराव
बड़े-बड़े दावों के बावजूद मानसून की दूसरी बारिश के बाद भी राजधानी में जल भराव की समस्या जस की तस- चौ0 अनिल कुमार
क्या दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार की विफलताओं का खामियाजा दिल्लीवासी हर मानसून में जल-जमाव के संकट को भुगतेंगे।- चौ0 अनिल कुमार
नई दिल्ली, 12 जुलाई, 2022 : (अर्श न्यूज़) – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली का ड्रेनेज़ सिस्टम पूरी तरह ध्वस्त हो गया है जिसका खुलासा आज मानसून की 2 एमएम की दूसरी बारिश के बाद दिल्ली के बुराड़ी, जसोला, सेन्ट्रल दिल्ली और बाहरी दिल्ली जल भराव के भारी ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम हर वर्ष डिसिल्टिंग करने का खोखला दावा करके करोड़ो रुपये भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा देती है जबकि हर वर्ष मानसून में जल जमाव समस्या बरकरार रहती है और 30 जून की भारी वर्षा के बाद दिल्ली में जो जल-भराव संकट उत्पन्न हुआ था, उसे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी स्वीकार किया था, परंतु सबक लेते हुए जल भराव की रोकथाम के लिए कोई ठोक कदम अभी तक नही उठाया गया।
राजधानी में जल भराव
चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम हर वर्ष दिल्ली में मानसून से निपटने का दावा करती है और करोड़ो रुपये ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने, नालों की सफाई और यमुना की सफाई पर खर्च करतें है परंतु दिल्ली के ड्रेनेज सिस्टम व्यवस्थित करने के लिए निगम और दिल्ली सरकार के पास कोई योजना नही है जिसका खुलासा सीएजी रिपोर्ट हो चुका है कि दिल्ली सरकार ने भविष्य में जल उपलब्धता, सीवर सिस्टम और ड्रेनेज सिस्टम को व्यवस्थित करने के लिए कोई योजना ही नही बनाई है, मतलब सब कुछ भगवान भरोसे चल रहा है।
राजधानी में जल भराव
चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि मानसून के जल भराव से निपटने के लिए दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम किए गए दावे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खोखले साबित हुए है जिससे पूरी प्रभावित हो रही है। नालों के बंद होने के कारण मानसून में जल भराव दिल्ली की मुख्य समस्या बन गई जिस पर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पूरी तरह गैर जिम्मेदाराना रवैया अख्तियार किए हुए है। तेज बारिश से पूरी दिल्ली में जल-भराव भारी ट्रैफिक जाम रहा और घंटों यातायात बाधित रहा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम की नाकामियों का खामियाजा दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ रहा है क्योंकि करोड़ों रुपये का ईंधन ट्रेफिक जाम में बर्बाद हो रहा है।
चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि मानसून निपटने के लिए दिल्ली सरकार, पीडब्लूडी, बाढ़ विभाग, दिल्ली नगर निगम, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद दो बारिशों के बाद पूरी तरह विफल साबित हुए है क्योंकि वास्तविकता में नालों से गाद निकालने का काम जमीनी स्तर पर हुआ ही नही है। जबकि मनीष सिसोदिया सहित दिल्ली नगर निगम ने भी 80-90 प्रतिशत डिसिल्टिंग के काम दावा किया था, जो करोड़ो के भ्रष्टाचार करने के लिए सिर्फ कागजों में ही हो पाया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल शासन में हर क्षेत्र की समस्याऐं कम होने की बजाय लगातार बढ़ रही है जबकि केजरीवाल लगातार नई घोषणाएं और वायदे कर रहे और पुरानी घोषणाओं पर कोई काम नही हो रहा है और दिल्लीवासियों के सामने समस्याओं का अंबार लगता जा रहा है।
Live Share Market