
21 वर्षीय युवती ने 4 मंजिला इमारत से छलांग मारी
21 वर्षीय युवती ने 4 मंजिला इमारत से छलांग मारी

पुर्वी दिल्ली : (अर्श न्यूज़) – प्रीत विहार थाना क्षेत्र के गुरु अंगद नगर में चार मंजिला इमारत से युवती ने छलाँग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की है घायल युवती को पड़ोसियों ने अस्पताल में भर्ती कराया है युवती गाजियाबाद के वैशाली की रहने वाली है युवती की पहचान बुलबुल शर्मा 21 वर्ष के रूप में हुई है फिलहाल युवती ने आत्महत्या की कोशिश क्यो की इसका खुलासा अभी तक नही हो पाया है पुलिस मौके पर जाँच में जुट गई है।
21 वर्षीय युवती ने 4 मंजिला इमारत से छलांग मारी
घटना आज दोपहर की है बताया जा रहा है कि 21 वर्षीय बुलबुल नाम की युवती प्रीत विहार इलाके के गुरु अंगद नगर में रहने वाली अपनी सहेली के यहां आई हुई थी इसी बीच आज दोपहर बुलबुल ने चार मंजिला मकान में रहने वाली अपनी सहेली के फ्लैट से छलांग लगा दी पड़ोसियों की माने तो सभी आने घर में आराम कर रहे थे इसी बीच एक तेज आवाज आई पडोसीयो ने बाहर आकर देखा तो युवती गली में खून से लथपथ हालात में पड़ी हुई थी जिसके बाद पड़ोसियों ने घायल हालात मव युवती को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
21 वर्षीय युवती ने 4 मंजिला इमारत से छलांग मारी
घायल युवती मध्यप्रदेश की रहने वाली है और गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर चार में रहकर एक निजी कंपनी में नोकरी करती है हालांकि युवती ने आत्महत्या क्यों कि इस बात का खुलासा अभी नकहि हो पाया है लेकिन पुलिस सूत्रों की माने तो बुलबुल का आने बॉयफ्रेंड से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया जिससे परेशान बुलबुल अपनी सहेली के यहां आई थी फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की तफ्तीश में जुट गई है
21 वर्षीय युवती ने 4 मंजिला इमारत से छलांग मारी
Live Share Market