
गरीब, मजदूर व दलित वर्ग के बच्चों के लिए डे-बोर्डिंग स्कूल वाली निगम बनाऐंगे।
गरीब, मजदूर व दलित वर्ग के बच्चों के लिए डे-बोर्डिंग स्कूल वाली निगम बनाऐंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कांग्रेस विजन की सीरिज़ में आज शिक्षा विजन की घोषणा की। निगम की सत्ता में आने पर कांग्रेस समाज के सबसे निचले स्तर के नागरिक गरीब, मजदूर व दलित वर्ग के बच्चों के लिए डे-बोर्डिंग स्कूल वाली निगम बनाऐंगे।
गरीब, मजदूर व दलित वर्ग के बच्चों के लिए डे-बोर्डिंग स्कूल वाली निगम बनाऐंगे।
नई दिल्ली, 26 नवम्बर, 2022- (अर्श न्यूज़) – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने दिल्ली नगर चुनाव में कांग्रेस विजन की तीसरी सीरिज़ में आज शिक्षा विजन की घोषणा करते हुए करते हुए कहा कि निगम की सत्ता में आने पर कांग्रेस शिक्षा के अधिकार के तहत समाज के सबसे निचले स्तर के नागरिक गरीब, मजदूर व दलित वर्ग के बच्चों के लिए डे-बोर्डिंग स्कूल वाली निगम बनाऐंगे। कांग्रेस एक संकल्प के साथ निगम की शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन लाकर शीला दीक्षित द्वारा स्थापित किए गए शिक्षा पद्धति को लागू करके निगम के शिक्षा में बदलाव की क्रांति लाऐंगे। दिल जीता है, दिल्ली भी जीतेंगे और मानसिक तनाव मुक्त दिल्ली, शीला दीक्षित वाली दिल्ली, ‘‘मेरी चमकती दिल्ली’’ बनाऐंगे।

संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार के अलावा पूर्व सांसद डा0 उदित राज, पूर्व शिक्षा मंत्री दिल्ली सरकार प्रो0 किरण वालिया, पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार श्री रमाकांत गोस्वामी, कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन व पूर्व विधायक श्री अनिल भारद्वाज मौजूद थे।
गरीब, मजदूर व दलित वर्ग के बच्चों के लिए डे-बोर्डिंग स्कूल वाली निगम बनाऐंगे।
चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि निगम की सत्ता में आते ही कांग्रेस निगम डे बोर्डिंग स्कूल का निर्धारण करके हर उस गरीब के बच्चे को स्कूल के बाद डे बोर्डिंग की सुविधा देगी जो आर्थिक अक्षमता व व्यवस्तता के कारण अपने बच्चें पौष्टिक भोजन, रख-रखाव और समय नही दे सकता है। डे बोर्डिंग शिक्षा नियमित स्कूलों से अलग एक अनूठा दृष्टिकोण प्रदान करेंगे और समुदाय में सीखने के अवसर के साथ छात्रों को व्यक्तित्व विकास के लिए प्रेरित करेंगे। कांग्रेस पढ़ाई के साथ खेल के महत्व, मानसिक तनावमुक्त दिल्ली, बाल मजदूरी मुक्त दिल्ली, गरीब अमीर मुक्त दिल्ली, डिजिटल डिवाइड मुक्त दिल्ली बनाकर हर गरीब के बच्चे लिए शिक्षा के स्तर में सुधार लाऐंगे। उन्होंने कहा कि डे बोर्डिंग में मजदूरों, गरीबों के बच्चों को वरीयता दी जाएगी और जहां कांग्रेस उन्हें शिक्षा की ठोस नींव प्रदान करके दिल्ली के गरीब की चिंता को खत्म करेंगे।
गरीब, मजदूर व दलित वर्ग के बच्चों के लिए डे-बोर्डिंग स्कूल वाली निगम बनाऐंगे।
चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि डे बोर्डिंग में बच्चों को मुख्य भोजन के अलावा अल्पाहार और पीने के पानी की सुविधा, विशेष आहार, चिकित्सा और ऑन कैम्पस स्कूल स्टोर, स्नैक हॉल जहां अतिरिक्त भोजन और स्कूल की आपूर्ति खरीदी जा सके, इसका भी प्रावधान करेंगे। कांग्रेस बोडर्स को अध्ययन के लिए स्मार्ट क्लास रुम और स्टडी रुम, डिजिटल लाइब्रेरी, पर्याप्त शौचालयों, नहाने की सुविधा, स्वच्छता के लिए साबून, पानी वाशबेसिन, बालक-बालिकाओं के लिए अलग चेंजिग रुम और कॉमन रुम की व्यवस्था की जाऐगी। उन्होंने कहा कि सर्वे के आधार पर स्कूल खोलकर एम.सी.डी. विद्यालयों में कम से कम 100 बच्चों की क्षमता वाले आवासीय स्कूल बनाऐंगे।
चौ0 अनिल कुमार ने गरीब बच्चों के लिए डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित करने के साथ-साथ कांग्रेस प्रधानाध्यापक, अध्यापक, शारीरिक शिक्षक और खेल कोच, वार्डन, कनिष्ठ सहायक, आया, सुरक्षा गार्ड आदि पदों का जरुरत के आधार पर सृजन करेंगे। कर्मचारी रसोईया, चौकीदार और स्वीपर को नियुक्त किया जाऐगा। कांग्रेस प्रति बच्चा पर औसतन 50 हजार प्रतिवर्ष खर्च होने की प्राथमिकता के आधार पर बजट का अनुमान की योजना बना चुकी है।
चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किए, जहां 1998 में दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 35 प्रतिशत था उसके शीला दीक्षित के सक्षम शिक्षा मॉडल ने उसे बढ़ाकर 2013 में 99.45 प्रतिशत औसतन 100 प्रतिशत पर लाकर खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि पिछले 8 वर्षों में दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने के बावजूद केजरीवाल अपने झूठे शिक्षा मॉडल का बखान करते है जबकि कांग्रेस सरकार के शासन की तुलना में वर्तमान दिल्ली के सरकारी स्कूलों और स्कूलों के विद्यार्थी दोनो में कमी आई है। केजरीवाल 8 वर्षों में 16 सरकारी स्कूल बंद कर चुके है और 2014-2020 के दौरान सरकारी स्कूलों में 1.09 लाख छात्र कम हुए है। उन्होंने कहा यही हाल भाजपा के निगम का है इन्होंने 15 वर्षाें में निगम के 45 स्कूलों को खत्म कर दिया है और निगम स्कूलों में सिर्फ 8.71 लाख छात्र ही पढ़ रहे है। उन्होंने कहा कि यह सभी जानते है कि निगम स्कूलों में समाज के निचले स्तर के नागरिक ही बच्चा पढ़ने आता है, कांग्रेस निगम स्कूलों के स्तर और बच्चों के शैक्षणिक स्तर को सुधारकर गरीब के बच्चे के भविष्य को उज्जवल बनाने की बुनियाद रखेंगे।
दिल्ली सरकार की पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो0 किरण वालिया ने कहा कि कांग्रेस की दिल्ली सरकार विज्ञापन की नीति पर विश्वास नही करती। आज सब कुछ विज्ञापन और झूठे प्रमोशन पर आधारित है। कांग्रेस भाजपा और आम आदमी पार्टी के झूठ को उजागर करके सच दिल्ली की जनता के सामने करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था की जो नींव कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार के कार्यकाल में रखी गई उसका अनुपालन पूरे देश में हुआ। हमने 98 में सत्ता में आते ही दिल्ली के प्रत्येक नागरिक के बच्चे को स्कूल आने के लिए प्रेरित किया और हर कॉलोनी, गली-मोहल्ले में यह सर्वे कराए कि कौन बच्चा किन कारणों से स्कूल नही जा रहा है, उसका निवारण करके बच्चे को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया।
प्रो0 किरण वालिया ने कहा कि निगम चुनावों में जीत हासिल करके दिल्ली नगर निगम में सत्ता बनाने के तुरंत बाद दिल्ली का भविष्य बच्चों की उत्तम शिक्षा प्रदान करने के लिए डे बोर्डिंग का गठन करेंगे जिसमें हर गरीब के बच्चे का हर वह सुविधा मुहैया कराई जाऐगी जिनको उनके माता-पिता आर्थिक तंगी के कारण नही दे सकते। उन्होंने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है, हम निगम की सत्ता में आने के बाद उन्हें शिक्षा मुहैया कराकर कांग्रेस के संकल्प को साकार करेंगे।
मुख्य संवाददाता
Live Share Market