Trending

भजनपुरा थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी छत से गिरकर महिला की मौत परिवार का आरोप हत्या की

भजनपुरा थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी छत से गिरकर महिला की मौत परिवार का आरोप हत्या कीभजनपुरा थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी छत से गिरकर महिला की मौत परिवार का आरोप हत्या की

उत्तर पूर्वी जिला  : (अर्श न्यूज़) – राजधानी के उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना भजनपुरा क्षेत्र के यमुना विहार में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। मृतक महिला का नाम प्रिया चौधरी उर्फ मिनी है। प्रिया चौधरी की शादी 20 फरवरी 2022 को यमुना विहार में रहने वाले मनोज बैसला के हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी।

भजनपुरा थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी छत से गिरकर महिला की मौत परिवार का आरोप हत्या की

प्रिया चौधरी उर्फ मिनी का परिवार दिल्ली कृष्णा नगर के गांव घोंडली इलाके में रहता है। प्रिया की शादी 9 महीने पहले मनोज बैसला के साथ धूमधाम से की गई थी। मनोज दिल्ली फायर सर्विस यानि अग्नि समन विभाग में नौकरी करता है। यमुना विहार निवासी मनोज की प्रिया चौधरी के साथ यह दूसरी शादी थी। मनोज की पहली पत्नी की मौत हो गई थी। पहली शादी से मनोज की 15 साल की एक बेटी और 13 साल का एक बेटा भी है। प्रिया चौधरी के परिजनों ने शुक्रवार की सुबह मीडिया को बताया कि। सोमवार सुबह मायके वालों को फोन कॉल आई थी कि प्रिया छत से नीचे गिर गई है ।

भजनपुरा थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी छत से गिरकर महिला की मौत परिवार का आरोप हत्या की

परिवार के लोग जब उत्तर पुर्वी जिला के यमुना विहार प्रिया के ससुराल पहुंचे तो पता चला कि उनकी बेटी प्रिया चौधरी की मौत हो गई है। प्रिया के परिजनों का दावा है कि पहले प्रिया के साथ मार पिटाई की गई है। और उसकी हत्या की गई है। उसके बाद उसे दूसरी मंजिल से नीचे फेंका गया है।

भजनपुरा थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी छत से गिरकर महिला की मौत परिवार का आरोप हत्या की

वही परिवार वालों का कहना है कि प्रिया चौधरी का देवर भी प्रिया के साथ बदतमीजी करता था उसके साथ छेड़छाड़ करता था और पति मनोज बैसला उसकी ननंद और ससुर प्रिया पर दहेज में गाड़ी लाने का दबाव बना रहे थे। मनोज प्रिया को लगातार मानसिक ओर शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। और उसे मायके भी नहीं आने देता था ।

विओ- महिला की शादी 9 महीने पहले हुई थी इसीलिए इलाके के एसडीएम भी मामले की जांच कर रहे हैं। वही पुलिस ने सोमवार को शव को कब्जे में लेकर शाहदरा के गुरू तेग बहादुर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी प्रिया चौधरी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि एसडीएम साहब की रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कार्यवाही की जाएगी और प्रिया चौधरी की मौत का सच सामने आएगा। लेकिन प्रिया चौधरी की मौत एक सवाल बन गई है। क्योंकि जिस तरह से सड़क पर प्रिया चौधरी की लाश मिली और ससुराल वालों का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि प्रिया चौधरी कब दूसरी मंजिल से नीचे गिर गई । बड़ा सवाल यह है कि क्या उस वक्त परिवार में कोई भी सदस्य घर में मौजूद नहीं था । जानकारी के मुताबिक प्रिया चौधरी को जीटीबी अस्पताल में भी पुलिस के द्वारा लाया गया और पुलिस ने सड़क पर भीड़ को जमा देखकर प्रिया चौधरी की लाश को उठाकर जीटीबी अस्पताल में पहुंचाया। जबकि प्रिया चौधरी अपने घर के नीचे ही गिरी मिली थी। जानकारी के मुताबिक प्रिया की ननंद राजधानी की ही दिल्ली पुलिस में कार्यरत है और इस केस में खुद को और अपने परिवार को बचाने बचाने की कोशिश में लगी है।जानकारी के मुताबिक इस केस के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर को भी बदल दिया गया है। सोमवार को परिवार वालो ने अपना स्टेटमेंट जिस ऑफिसर को दिया सुबह होते ही केस किसी और को सौप दिया गया। आखिर दिल्ली पुलिस की क्या मजबूरी थी। प्रिया चौधरी को इंसाफ कब मिलेगा।
कब प्रिया चौधरी के हत्यारे दोषी सलाखों के पीछे होगे।
प्रिया चौधरी के परिजन इसी आस में अपनी बेटी के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे है।

Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Close