
Trending
एमसीडी द्वारा गाजीपुर से हटाए गए अतिक्रमण
गुड वर्क शाहदरा साउथ जोन MCD
एमसीडी द्वारा गाजीपुर से हटाए गए अतिक्रमण
पूर्वी दिल्ली : (अर्श न्यूज़) – 11.03.2023 के दिन अतिक्रमण के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही ग़ाज़ीपुर में पुलिस बल के साथ एमसीडी द्वारा की गई । सड़क से अवैध रूप से क़ब्ज़ा किए हुए रहड़ियों , टेबल , बक्से और अन्य सामान को उठाकर निगम के स्टोर में जमा कराया गया ।
यह कार्रवाई शाहदरा साउथ जोन के असिस्टेंट कमिश्नर रुबेल सिंह के देखरेख में हुई।
शाहदरा साउथ जोन के उपायुक्त को कंप्लेंट मिल रही थी कि गाजीपुर क्षेत्र में अतिक्रमण काफी हो रखा है और पटरियों पर भी काफी अवैध कब्जे से आने जाने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ा था जिसका संज्ञान लिया और शाहदरा साउथ जोन के असिस्टेंट कमिश्नर रुबेल सिंह के देखरेख में एमसीडी की टीम पहुंची गाजीपुर क्षेत्र में जा लोकल पुलिस के साथ मिलकर तमाम अतिक्रमण हटाया गया