
Trending
खुरेजी खास क्षेत्र में 15 फीट गहरा हुआ खड्डा दुपहिया वाहन गिरे एक महिला की आई चोट
खुरेजी खास क्षेत्र में 15 फीट गहरा हुआ खड्डा दुपहिया वाहन गिरे एक महिला की आई चोट
शाहदरा जिला : (अर्श न्यूज़) – शनिवार देर रात 9:10 के आसपास खुरेजी खास के एसबीआई बैंक के सामने हुआ 15 फीट गहरा खड्डा स्थानीय जनता का कहना है कि इसमें मोटरसाइकिल गिरी और एक महिला भी गिरी महिला की आई है चोट वही हम बता दें कि इस खड्डे से तकरीबन 40 मीटर दूर 3 दिन पहले भी 25 फीट लंबा और 6 फीट गहरा खड्डा हुआ था जिससे पूरा मैन पटपड़गंज रोड बंद हो गया था और संडे को भी प्रशासन द्वारा ठीक से नहीं भरा गया है और एक बार फिर से यह हादसा हुआ है इसमें दुपहिया वाहन गिरे हैं और महिला की चोट भी आई है वहीं स्थानीय जनता का कहना है कि जल बोर्ड की लापरवाही के कारण यह खड़ा हुआ है।
खुरेजी खास क्षेत्र में 15 फीट गहरा हुआ खड्डा दुपहिया वाहन गिरे एक महिला की आई चोट
Live Share Market