
समान नागरिक संहिता (यूसीसी) रथ का शुभारम्भ
समान नागरिक संहिता (यूसीसी) रथ का शुभारम्भ
शहादरा जिला : (अर्श न्यूज़) – यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रवादी शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जय भगवान गोयल ने समान नागरिक संहिता के समर्थन के लिए बनाए गए दो रथों को नारियल फोड़ कर, विधिवत रूप से शाहदरा चौक के यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के मुख्य कार्यालय से रवाना किया जोकि उत्तरी पूर्वी दिल्ली की सभी विधानसभा क्षेत्रों में गली गली में घूम-घूम कर, हैन्डबिल बांट कर, छोटी छोटी नूकड़ सभाएं कर समान नागरिक संहिता के समर्थन में लोगों से हस्ताक्षर करवाएंगे।
समान नागरिक संहिता (यूसीसी) रथ का शुभारम्भ
श्री गोयल ने बताया कि लोगों के हस्ताक्षर लेने के लिए एक विशेष प्रकार के 2 लाख हैन्ड बिल तैयार करवाएं गए है जिसमें समान नागरिक संहिता क्यों जरूरी है के शीषर्क से, समान नागरिक संहिता लागू होने के बाद, आम लोगों को होने वाले फायदों को विस्तार से बताया गया है साथ ही इसी हैन्डबिल में समान नागरिक संहिता के समर्थन में लोगों के हस्ताक्षर, नाम, पता व मोबाईल नम्बर लिखने का प्रावधान भी रखा गया है।
समान नागरिक संहिता (यूसीसी) रथ का शुभारम्भ
आज पहले दिन 1080 लोगों ने अपने हस्ताक्षर देकर, इस अभियान का जोरदार समर्थन किया है जिसमें सब्जी वाले, फल वाले, चाय वाले, रिक्शा वाले, ऑटो वाले, मोची व आम नागरिक, बच्चे, बुढ़े व महिलाओं ने अपने हस्ताक्षर देकर, समान नागरिक संहिता लागू हो, देश मजबूत हो, ऐसे भाव के साथ देश के प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी को समर्थन व्यक्त किया है
समान नागरिक संहिता (यूसीसी) रथ का शुभारम्भ
Live Share Market