
11000 महिलाओं के साथ IP एक्सटेंशन मंडावली से निकाली गई कलश यात्रा
11000 महिलाओं के साथ IP एक्सटेंशन मंडावली से निकाली गई कलश यात्रा
बाबा धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा उद्बोधित कथा के लिए दिल्ली के लोगों में है बेहद उत्साह
कलश यात्रा के दौरान हुई पुष्प वर्षा और निकाली गई विभिन्न प्रकार की झाकियां
पूर्वी दिल्ली : (अर्श न्यूज़) – 5 जुलाई : दिल्ली में बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के दरबार लगने की पूरी तैयारी शुरु हो गई है। बाबा धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा उद्घोषित कथा 5 से 8 जुलाई तक उत्सव मैदान IP एक्सटेंशन, दिल्ली में होनी तय हुई है जिसका आज पहला दिन था। लगभग 11000 महिलाओं के साथ कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा IP एक्सटेंशन मंडावली थाने के निकट से शुरू होकर कथा स्थल तक गई।
11000 महिलाओं के साथ IP एक्सटेंशन मंडावली से निकाली गई कलश यात्रा
आज निकाले गए कलश यात्रा में शामिल लोगों का उत्सव देखते बनता था। कलश यात्रा जिस गली और रास्ते से होकर गुजरा, पूरे रास्ते में विभिन्न सोसाइटी द्वारा पुष्प वर्षा की गई और जो 11000 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई वो दृश्य बहुत मनमोहक था। बाबा धीरेन्द्र शास्त्री को लेकर उत्साहित लोगों के उत्साह के आगे भीषण गर्मी को भी मात दे दी।
11000 महिलाओं के साथ IP एक्सटेंशन मंडावली से निकाली गई कलश यात्रा
कलश यात्रा के दौरान विभिन्न प्रकार की झाकियां भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही जिसने लोगों के उत्साह और श्रद्धा को दोगुना किया। कलश यात्रा का समापन कथा स्थल पर हुआ और साथ ही कथा समापन के बाद लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। कलश यात्रा आयोजक के संयोजक श्री रजत रस्तोगी और श्री रवि गुप्ता ने शुरुआत की और कथा स्थल पर आयोजन समिति से श्री ललित गोयल और श्री नवीन कुमार जिंदल ने सभी कलश धारण करने वाली बहनों का अभिवादन किया।
11000 महिलाओं के साथ IP एक्सटेंशन मंडावली से निकाली गई कलश यात्रा
सावन के पावन महीने में आराध्य देव भगवान शिव जी का ही रूप श्री हनुमान जी की कथा का आयोजन एक ऐसा सपना है बागेश्वर धाम सरकार जी के आशीर्वाद व सभी आयोजक समिति के सदस्यों की मेहनत से शुरू हुई है। लोगों में बाबा के कार्यक्रम में भाग लेने की इच्छा इतनी है कि श्रध्दालु अभी से अपना स्थान सुनिश्चित करने में लगे है।
Live Share Market