Trending

नूंह की घटना पूर्व नियोजित साजिश – गोयल

नूंह की घटना पूर्व नियोजित साजिश – गोयलनूंह की घटना पूर्व नियोजित साजिश - गोयल

शहादरा जिला : (अर्श न्यूज़) – दिनांक 3/8/2023 को नूंह में बृज यात्रा पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट द्वारा शाहदरा चौक उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में जोरदार प्रचंड प्रदर्शन कर व इस्लामिक जिहादियों का पूतला जलाकर अपना रोष प्रकट किया गया।

नूंह की घटना पूर्व नियोजित साजिश – गोयल

इस अवसर में यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, राष्ट्रवादी शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता, भारतीय जनता पार्टी श्री जय भगवान गोयल जी ने उपस्थित हिन्दू संगठनां के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नूंह का दंगा पूरी तरह से पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा था।

नूंह की घटना पूर्व नियोजित साजिश – गोयल

क्यांकि 2 दिन पहले ही डंपरों में पत्थर भर कर लाए गए थे। जो खंडेला चौक पर दुकानों, मकानां व नलहड़ी शिव मंदिर के पास अरावली पहाडियों पर दंगा करने की नियत से ही रखे गए थे और खंडेला चौक पर दुकानों व मकानों की खूब लूटमार की प्रक्रिया की गई। पर खंडेला चौक पर हुई इस घटना से असंतुष्ट साजिशकर्ताओं ने कई ग्रुपों में ऑडियो मैसेज अपने दंगाई साथियां को यह कहकर भेजें की तुम यहां कुछ नहीं कर पाए हो, नलहड़ शिवमंदिर, ग्राम सिंगार नूंह में जाओ और कम से कम 50-60 बृज यात्रियों को मौत की नींद सुलाकर उनकी लाशें बिछा दो।

नूंह की घटना पूर्व नियोजित साजिश – गोयल

नूंह (मेवात) साईबर ठगों का, लव जिहादियों का, गोकशी करने वालों का, ड्रग सप्लाई करने वालां का मिनी पाकिस्तान के रूप में अड्डा बना हुआ है। जिसको ध्वस्त करने के लिए कुछ दिन पहले ही साईबर ठगों, जिन्हांने लगभग 28 हजार लोगों से 100 करोड़ की ठगी की थी, का पर्दाफाश करते हुए कुछ लोगां को गिरफ्तार भी किया था। इसलिए दंगाईयां ने न केवल साईबर थाने को आग लगाई पर वहां पर मौजूद 2 होम गार्डों व कई पुलिस कर्मचारियां पर जानलेवा हमला भी किया। ऐसा प्रतीत होता है कि बृजमंडल यात्रियां पर हमले करने की आड़ में मुख्य एजेंडा तो साइबर थाने को जलाना ही था। बृजमंडल यात्रा पर हुआ हमला किसी आतंकी हमले से कम नहीं था, क्यांकि हमलावरां के पास गोला बारूद व हर तरह के धारदार हथियार थे।
श्री गोयल ने कहा कि एक तरफ तो यह लोग मोनू मानेसर को दंगे का कारण बता रहे हैं, (जिसने सिर्फ बृजमंडल यात्रा को लेकर सभी देशवासियों से यह अपील की थी कि वह सभी शामिल हों और बढ़ चढ़कर मेवात यात्रा में हिस्सा लें व सभी मंदिरां में जाएं), दूसरी ओर मामन खान विधायक खुलेआम मोनू मानेसर को चुनौती दे रहा है कि तू यहां आकर दिखा और वहीं दंगा करने के बाद अगर हिन्दू संगठन धरना प्रदर्शन करते हैं तो इन्हीं जिहादियां का साथी शाहिन अब्दुल्ला सुप्रीम कोर्ट जाकर हिन्दू संगठन धरना-प्रदर्शन न करें इसके लिए रोक की अपील करता है, जिससे साफ होता है कि यह एक बहुत बड़ा षड़यंत्र हिन्दुओं के खिलाफ रचा जा रहा है।
श्री गोयल ने आगे कहा कि दिल्ली एनसीआर में जिहादियां द्वारा ऐसे हमले से भय और आतंक का माहौल बनता है जिससे भयभीत होकर यहां पर दूसरे राज्यां से काम धंधे करने आए लोग पलायन करने को मजबूर हो जाते हैं। जिस तरह आज भारत की उज्जवल छवि की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है व पूरा विश्व भारत की संस्कृति का अनुसरण कर रहा है ऐसे दंगे फसादों से देश की गरिमा को ठेस लगती है। आज जरूरत है कि दंगाईयां को सख्ती से कूचला जाए ताकि देश में फिर और कहीं दंगा फसाद करने की जुर्ररत यह दंगाई न कर सकें।

 

Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Close