Trending

फर्श बाजार थाना इलाके में रील बनाने के चक्कर में दो लोग दुबे नाले में हुई दर्दनाक मौत

फर्श बाजार थाना इलाके में रील बनाने के चक्कर में दो लोग दुबे नाले में हुई दर्दनाक मौत
फर्श बाजार थाना इलाके में रील बनाने के चक्कर में दो लोग दुबे नाले में हुई दर्दनाक मौत
फाइल फोटो

शाहदरा जिला : (अर्श न्यूज़) – फर्श बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत नाले में तीन लोग गिरे जिसमें एक तुरंत निकल गया दो डूब गए तकरीबन  घटना शाम 7:00 बजे की है जहां पर फर्श बजार थाने को इसकी पीसीआर कॉल रात तकरीबन 9:46 पर मिलती है और पुलिस टीम मौके पर पहुंचते उसके बाद फायर  ब्रिगेड  की दो गाड़ियां भी पहुंचती है ।
 वही पूर्वी दिल्ली डिस्टिक मजिस्ट्रेट बोर्ड क्लब की टीम भी पहुंचती है इसमें पांच गोताखोर होते हैं और पांचो ही डूबे हुए युवकों को तलाश में लग जाती है आखिरकार 11:10 पर दोनों की डेड बॉडी मिल जाती है वही आसपास के लोगों ने बताया कि रील बनाने के चक्कर में यह गिरे थे जिसमें एक निकल गया और 2 डूब गए।
फर्श बाजार थाना इलाके में रील बनाने के चक्कर में दो लोग दुबे नाले में हुई दर्दनाक मौत
फिलहाल पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है वही मोके पर क्राइम टीम और एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची है
वही मृतकों की पहचान बबलू के रूप में हुई है जिसकी उम्र 18 साल और दूसरे मृतक की पहचान सागर के रूप में  जिसकी उम्र 32 साल है दोनों ही दोस्त थे एक ही गली में रहते थे।
मगर इस पर जिला की पुलिस का अभी तक कोई बयान नहीं मिला है वहीं जानकारी की माने तो 18 साल का मृतक बबलू नशे का आदि भी था आखिरकार 3 लोग वह सेल्फी और रील बनाने क्यों गए थे यह अभी तक साफ नहीं पता चल पाया है नाले में तीन गिरे थे जिसमें एक मौके से निकला और दो की डूबने से हुई मौत

Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Close