
कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार हुए
कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार हुए
उत्तरी दिल्ली जिला : (अर्श न्यूज़) – लाल किला स्थित घड़ी मार्केट में एक दुकान में घुसकर दिनदहाड़े एयरगन दिखाकर 47 लाख रुपये लूटने में शामिल एक बदमाश समेत मुखबिर को उत्तरी जिले के स्पेशल स्टाफ व थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में शामिल एक अन्य बदमाश की तलाश जारी है।दुकान की रेकी करने के बाद नौ नवंबर को वारदात वाले दिन दो बदमाश सार्वजनिक परिवहन से काल किला पहुंचे। दुकान में घुसकर लूटपाट करने के बाद वे बस में सवार होकर फरार हो गए।
कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार हुए
उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि गिरफ्तार किए आरोपितों के नाम संजय दत्त व तुषार शर्मा है। संजय दत्त, पूर्वी रोहताश नगर, शाहदरा का रहने वाला है। उसके खिलाफ 2016 में पहले का एक आपराधिक मामला दर्ज है। तुषार शर्मा, सुभाष पार्क, शादहरा का रहने वाला है। इसकी पीड़ित व्यापारी के पड़ोस में दुकान है। घाटा लगने पर उसने कुछ समय पहले दुकान बंद कर दी। उसे पता था कि पीड़ित व्यापारी के पास भारी रकम का रोज लेनदेन होता है। लूट की रकम में कमीशन लेने की शर्त पर उसने बदमाशों को मुखबिरी कर दी थी। संजय दत्त के भाई दीपक दत्त की पुलिस तलाश कर रही है। वह राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद में रहता है।
कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार हुए
इनकी निशानदेही पर 13 लाख नकद, छह लाख के आभूषण व 2,55 लाख में खरीदी गई बुलेट बरामद कर ली गई है। आरोपितों ने लूट कर रकम में अपने कुछ पैसे मकान का लोन व अन्य लोन का भी भुगतान किया।
नौ नवंबर को संजय कुमार ने पुलिस में शिकायत कर बताया कि वह न्यू लाजपत राय मार्केट स्थित श्याम गुप्ता के कार्यालय में काम करता है। शाम करीब पांच बजे एक व्यक्ति दुकान में घुसकर पैसे की मांग की। कुछ ही मिनट मेें उसका दूसरा साथी भी अंदर आ गया
कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार हुए
और अंदर से गेट पर ताला लगा दिया। इसके बाद एयरगन दिखाकर दाेनों 47 लाख लूट कर भाग गए। एडिशनल डीसीपी सुधांशु वर्मा के नेतृत्व में एसीपी विजय सिंह, धर्मेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर जतन सिंह, राज मलिक, नीरज कुमार, एसआइ योगेश यादव, एसआइ नागेंद्र गिरी, सुरेश कुमार, हवलदार थान सिंह, नरेंद्र, अमित मलिक की टीम ने जांच में पाया कि बदमाशों ने वारदात के लिए किसी वाहन का उपयोग नहीं किया। करीब 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद संजय दत्त की तस्वीरें सीटीवी कैमरे में कैद पाई गई। उसके बारे में पता लगा पुलिस टीम ने आगरा, वृंदावन, मथुरा और अन्य स्थानों पर छापे मारे लेकिन वह नहीं मिल पाया। अंतत: लुधियाना से संजय को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ के बाद तुषार शर्मा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया।
Live Share Market